The drama released in the politics of Rajasthan for the last one month has now ended. Sachin Pilot, who showed a rebellious attitude, has agreed and today he will return to Rajasthan. Meanwhile, State Chief Minister Ashok Gehlot has said that everything is fine in the party, no MLA has left him.
राजस्थान की सियासत में पिछले एक महीने से जारी ड्रामा अब खत्म हो गया है. बगावती रुख दिखाने वाले सचिन पायलट मान गए हैं और आज ही वो राजस्थान वापस आएंगे. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया है कि अब पार्टी में सब ठीक है, कोई भी विधायक उनका साथ छोड़कर नहीं गया है.
#RajasthanPoliticalCrisis #SachinPilot #AshokGehlot